उत्तराखण्ड
विवाहिता ने दहेज लोभी फौजी और सास-ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
हल्द्वानी। महिला ने सेना में तैनात पति व सास, ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुराली उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी देते। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में पीलीकोठी निवासी शिवांगी शुक्ला पुत्री सुधाकर शुक्ला ने कहा है कि उसका विवाह नवम्बर 2021 में आर्मी में तैनात रामनगर, बड़ा गांव वाराणसी निवासी राजकुमार के साथ तय हुआ। आरोप है कि विवाह से पूर्व ही दहेजलोभी ससुरालियों ने कार खरीदने के ऐवज में मायके पक्ष से दस लाख ले लिए। विवाह के बाद उससे और दहेज की मांग की जाने लगी। बात-बात पर प्रताड़ित किया जाने लगा।
पति व ससुराली उसे यह कहकर खाना तक नहीं देते कि वह दहेज में दस लाख की रकम मायके से लाए। विरोध पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी जाती। आरोप है कि ससुरालियों ने समस्त स्त्री धन भी हड़प लिया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।