उत्तराखण्ड
पुलिस ने दबोचा नशे का बड़ा तस्कर, लाखों की स्मैक बरामद
हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने लाखों की स्मैक बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने कालीचौड़ मंदिर के पास मोटर साईकिल संख्या यूपी 25 एएच 1295 में बिना हेलमेट पहने आ रहे युवक को रूकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।
तलाशी में पुलिस को बाइक की डिग्गी से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मो. आरिफ पुत्र मुंशी अन्सारी निवासी छिनकी पोस्ट दरऊ, किच्छा बताया। मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक वह सितारगंज बीथा निवासी शरीफ उर्फ गुड़्डू से सस्ते दामो में खरीद कर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में आया है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसओ प्रमोद पाठक के साथ एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम, हेड कान्स्टेबल कुन्दन कठैत, कांन्स्टेबल दिनेश नगरकोटी, अनिल गिरी, लोकेश उपाध्याय, उमेश प्रसाद शामिल रहे।