उत्तराखण्ड
सफलताः एटीएम काटकर लाखों की रकम चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन सदस्यों से चार लाख बरामद
देहरादून। दून पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने हर्रावाला क्षेत्र में हरिद्वार रोड स्थित एसबीआई में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। इस एटीएम को काटकर 12 लाख रुपये चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो अभी भी फरार बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों से 4 लाख की नगदी भी बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 26 जून देर रात अज्ञात बदमाशों ने हर्रावाला में एसबीआइ का एटीएम गैस कटर से काटकर करीब 12 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया। एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी के मैनेजर गौरव कुमार नेटवर्क सपोर्ट मैनेजर फाइनेंशियल साफ्टवेयर सिस्टम कलपतरू पार्क थाणे महाराष्ट्र की शिकायत पर डोईवाला कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में एसओजी देहात इंचार्ज दीपक धारीवाला, डोईवाला कोतवाल शाह, रानीपोखरी एसओ और हर्रावाला चौकी इंचार्ज की देखरेख में चार टीमें गठित की गई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दिल्ली नंबर की सफेद रंग आती हुई दिखाई दी। कार पर लगी नंबर प्लेट के बारे में जानकारी हासिल की गई तो वह फर्जी पाई गई। यह नंबर दिल्ली पुलिस के यातायात कर्मी के नाम पर पाई गई। शातिरों ने एटीएम के बाहर लगे कैमरे पर काला स्प्रे मार दिया जिसके कारण उस पर कुछ नहीं दिखा लेकिन एटीएम के अंदर लगे छोटे कैमरे में घटना की रिकार्डिंग हो गई, जिससे पता चला कि आरोपितों ने मात्र आठ मिनट में ही गैस कटर की सहायता से एटीएम काटकर नकदी चोरी कर ली। जब पुलिस टीमें आगे बढ़ी तो कार मेरठ के टोल से गुजरती हुई दिखी।
वहीं पुलिस ने जब इस तरह के गैंग के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि हरियाणा के मेवात का गैंग इस तरह एटीएम काटकर नकदी चोरी करने की घटना को अंजाम देता है। पुलिस की दो टीमें मेवात पहुंची और हरियाणा पुलिस के सहयोग से आरोपितों के बारे में सूचना जुटाते हुए दो आरोपितों हामिद गैंग का सरगना हामिद और गैंग के सदस्य अनीश व महिला नजमा तीनों निवासी ग्राम शिकारपुर जिला नूह (मेवात) हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से घटना में इस्तेमाल वाहन और उस पर लगाई फर्जी नंबर प्लेट को बरामद कर लिया। आरोपितों के पास से चार लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है।
गिरोह के दो अन्य साथी सद्दाम और तस्लीम उर्फ तस्सी निवासी ग्राम सिरौली जिला नूह हरियाणा अभी फरार चल रहे हैं। पूछताछ में गिरोह के सरगना हामिद ने बताया कि मेवात इलाके के अधिक गांवों में काफी संख्या में लोग पहले एटीएम में घुसकर लोगों को बातों में लगाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और दूसरे एटीएम से रुपये निकाल लेते थे। अब लोग जागरूक हो चुके हैं, जिसके कारण वह घटना को अंजाम नहीं दे पाए। ऐसे में उन्होंने गैस कटर से नकदी चोरी करने की योजना बनाई और ऐसी एटीएम मशीन को निशाना बनाते थे जोकि सुनसान क्षेत्र में हो और वहां पर कोई सुरक्षाकर्मी भी ना हो। 26 जून को चारों आरोपित हामिद की कार से चले और रास्ते में दिल्ली नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी। उत्तराखंड में प्रवेश करते ही आरोपित हर्रावाला पहुंचे और एटीएम मशीन को चिहिन्त किया। दो लोग एटीएम की बाहर देखरेख कर रहे थे जबकि दो आरोपित एटीएम के अंदर गए और घटना को अंजाम दिया।