उत्तराखण्ड
रामनगर:बाघ का खतरा, ग्रामीणों के जंगल जाने पर रोक
क्यारी गाँव के भुवन चंद बेलवाल का शव बरामद
रामनगर (नैनीताल): क्यारी गाँव के निवासी भुवन चंद बेलवाल का शव आज सुबह जंगल से बरामद किया गया। वन विभाग ने पुष्टि की है कि उनका शव जंगल के शुरुआती पॉइंट से करीब 8 किलोमीटर अंदर मिला है।
सर्च ऑपरेशन:
रामनगर वन प्रभाग और तराई पश्चिमी वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने भुवन चंद की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के तहत शुक्रवार सुबह उनका क्षतविक्षत शव बरामद हुआ।
घटना का विवरण:
भुवन चंद बेलवाल बृहस्पतिवार की सुबह घास लेने के लिए जंगल गए थे। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिवार और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
अधिकारियों का दौरा:
शव मिलने की सूचना पर डीएफओ दिगंथ नायक, एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, और रेंजर ललित जोशी सहित वन और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पोस्टमार्टम जारी:
शव का पोस्टमार्टम मौके पर ही किया जा रहा है। प्रशासन ने घटना की पूरी जांच का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों में दहशत:
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जंगल के पास बाघ की बढ़ती गतिविधियों को लेकर वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है।
वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और फिलहाल जंगल में प्रवेश न करने की अपील की है। डीएफओ दिगंथ नायक ने कहा कि यहां कई बाघ हैं ऐसे में हमलावर बाघ को पकड़ने से पहले उसकी पहचान की जानी जरुरी हैं, सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल जंगल में एक माह के लिए प्रवेश पर रोक रहेगी, उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वह इस बीच जंगल ना जाए और अकेले तो कतई नहीं जाए.