Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीख तय, भारतीय ओलंपिक संघ ने लगाई अंतिम मुहर

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीख तय, भारतीय ओलंपिक संघ ने लगाई अंतिम मुहर

आयोजन की तैयारियों के लिए पांच समितियां गठित

आयोजन: 28 जनवरी से 14 फरवरी तक

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का दौर शुरू हो चुका है, क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 28 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक की तारीखों पर अंतिम मुहर लगा दी है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आईओए से इस संदर्भ में औपचारिक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें आयोजन की तिथियों की पुष्टि की गई है। राष्ट्रीय खेलों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने पांच विशेष समितियों का गठन भी किया है।

मुख्यमंत्री धामी ने बीते माह दिल्ली प्रवास के दौरान आईओए की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा से मुलाकात कर राष्ट्रीय खेलों की तिथियों पर चर्चा की थी। उनके इस अनुरोध पर डॉ. उषा ने खेलों की प्रस्तावित तारीखों को सहर्ष स्वीकृति दे दी थी। अब औपचारिक तौर पर इस तिथि की घोषणा की जा चुकी है, जिसके तहत उत्तराखंड में पहली बार 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन की तैयारियों के लिए गठित समितियां

इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए पांच मुख्य समितियों का गठन किया गया है:

1. गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी – अध्यक्षता सुनैना।

2. एनएसएफ/एसओए कोऑर्डिनेशन कमेटी – अध्यक्षता मधुकांत पाठक।

3. प्रोटोकॉल कमेटी – अध्यक्षता विथल शिरगोंकार।

4. सेफगार्डिंग कमेटी – अध्यक्षता सुमन कौशिक।

5. प्रिवेंशन ऑफ मैनिपुलेशन ऑफ कंपीटिशन कमेटी – अध्यक्षता आईएएस आरके सुधांशु।

 

इन समितियों के गठन का उद्देश्य खेलों के आयोजन को प्रबंधित और संरक्षित करना है ताकि सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को एक सुरक्षित और सुगठित मंच प्राप्त हो सके।

मुख्यमंत्री का बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आयोजन पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स बेहद सफल और ऐतिहासिक होंगे। इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है। राज्य सरकार इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखेगी। हमारा प्रयास होगा कि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अभी तक हुए राष्ट्रीय खेलों से बेहतर हो।”

नेशनल गेम्स की मेजबानी पर उत्तराखंड का सपना हुआ साकार

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर है, जो न केवल प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को उभारने का अवसर देगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page