उत्तराखण्ड
“रामनगर के शाइनिंग स्टार स्कूल का जलवा, बोर्ड परीक्षा में बेटियों का परचम”
शाइनिंग स्टार स्कूल की कीर्तिका बनीं 10वीं बोर्ड टॉपर, 96% अंक हासिल कर बढ़ाया मान
रामनगर। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ, जिसमें रामनगर के शाइनिंग स्टार स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रा कीर्तिका राणा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कीर्तिका की इस सफलता से स्कूल और परिजनों में खुशी की लहर है। कीर्तिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि नियमित पढ़ाई, शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग से यह सफलता हासिल हुई है।
वहीं, छात्रा भाग्यश्री ने 95.6% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि राशि तिवारी ने 93% अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। इन तीनों छात्राओं की मेहनत और लगन ने न सिर्फ स्कूल का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या तुलसी सिंह ने परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
शत-प्रतिशत सफलता के साथ शाइनिंग स्टार स्कूल ने रचा इतिहास, कनिका और प्रिया बनीं टॉपर
रामनगर। सीबीएसई द्वारा आज घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शाइनिंग स्टार स्कूल ने एक बार फिर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कॉमर्स स्ट्रीम में कनिका रावत ने 86.2% अंक प्राप्त कर टॉपर का स्थान हासिल किया, जबकि साइंस स्ट्रीम (PCB) में प्रिया पवार ने 84.2% अंक लाकर दूसरा स्थान पाया। वहीं, रोहन सिंह रावत (PCM) ने 82.4%, सृष्टि रावत (PCB) ने 80.8%, नेहा ढौंडियाल (COMM) ने 80.6% और शुभांकर (PCM) ने 80.2% अंक प्राप्त कर टॉप 6 में अपनी जगह बनाई।
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और विद्यालय के सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण को दिया है। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती तुलसी सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान की भी सराहना की।
शाइनिंग स्टार स्कूल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन, मेहनत और समर्पण से किसी भी मंज़िल को पाया जा सकता है।
शाइनिंग स्टार स्कूल का यह प्रदर्शन शिक्षा के क्षेत्र में एक नई प्रेरणा बनकर उभरा है।







