उत्तराखण्ड
सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की मौत
रामनगर। आमडंडा जा रहे एक लकड़ी कारोबारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। व्यवसायी रामनगर से आमडंडा वन निगम को जा रहे थे। इसी दौरान रामनगर से रसिया महादेव को जा रही एक रोडवेज बस ने उनकी स्कूटी को पीछे टक्कर मार दी। घायल व्यवसायी को तत्काल नगर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां से उन्हें काशीपुर के लिए रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लकड़ी व्यवसायी पूर्व छात्रसंघ सचिव हामिद अली (55 वर्ष) गुरुवार की दोपहर बाद अपनी स्कूटी से आमडंडा स्थित वन विकास निगम डिपो जा रहे थे। इस दौरान जब वह पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने पहुंचे तो रामनगर से रसिया महादेव को जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस ने उनकी स्कूटी पर पीछे की ओर से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हामिद जख्मी हो गए। हादसे में बुरी तरह जख्मी हामिद को तत्काल नगर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से काशीपुर रैफर किए जाने के बाद रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृदुल स्वभाव के हामिद की मौत की खबर मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। स्व. हामिद पूर्व में बसपा के टिकट पर पालिकाध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके थे। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ फ्रेंड्स कॉलोनी में रह रहे थे। उनके दो पुत्रों में एक वन निगम में तथा दूसरा पुत्र तटरक्षक विभाग में कार्यरत है। दुर्घटना के इस मामले में परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। परिजनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार की दोपहर किया जाएगा।




 


 
																						
 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						