उत्तराखण्ड
देहरादून: बिना अनुमति पार्टी करने वालों पर शिकंजा, 11 युवाओं के चालान
देहरादून: बिना अनुमति पार्टी करने वालों पर शिकंजा, 11 युवाओं के चालान
देहरादून में वीकेंड की मस्ती अब जेब पर भारी पड़ सकती है। एसएसपी के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। साफ चेतावनी दी गई है कि होम स्टे, गेस्ट हाउस, क्लब और प्रतिष्ठान संचालक अगर बिना अनुमति देर रात तक पार्टी करेंगे तो सीधा वैधानिक कार्रवाई होगी।
इसी सख्ती के बीच रविवार देर रात पुलिस को साईं मंदिर के पास स्थित एक होम स्टे में बर्थडे पार्टी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सीओ नगर के नेतृत्व में एएनटीएफ और थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पार्टी में नशे के इस्तेमाल की आशंका के चलते 11 युवाओं का मेडिकल कराया गया, हालांकि किसी के भी मादक पदार्थ सेवन की पुष्टि नहीं हुई।
इसके बावजूद बिना अनुमति देर रात पार्टी आयोजित करने पर पुलिस ने सभी 11 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान कर दिया।
पुलिस ने साफ कहा है कि—
- बिना परमिशन देर रात पार्टी नहीं होगी।
- शराब पीकर हुड़दंग और वाहन चलाने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी।
- एएनटीएफ और थाना पुलिस की टीमें लगातार चेकिंग अभियान चलाएंगी।
अब सवाल यह है कि देहरादून जैसे शहर में जहां वीकेंड कल्चर तेजी से पनप रहा है, वहां बिना अनुमति पार्टी करने वालों पर लगातार शिकंजा कसने से कितने ‘फन-लवर’ युवा पुलिस के जाल में फंसेंगे।







