Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पंचायत चुनाव विवाद : कांग्रेस विधायक सदन के भीतर धरने पर डटे, DM-SSP पर कार्रवाई की मांग तेज

नैनीताल पंचायत चुनाव विवाद : कांग्रेस विधायक सदन के भीतर धरने पर डटे, DM-SSP पर कार्रवाई की मांग तेज

गैरसैंण :
उत्तराखंड की राजनीति में पहली बार ऐसा नज़ारा देखने को मिला है जब विपक्षी विधायक विधानसभा सत्र के दौरान रात को सदन के अंदर ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेस के विधायक नैनीताल की 14 अगस्त की घटना को लेकर ज़िद पर अड़े हैं और नैनीताल जिले की डीएम वंदना एवं एसएसपी पहलाद मीणा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान हंगामा और अपहरण जैसे हालात सामने आए थे। कांग्रेस का आरोप है कि सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों ने उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को जबरन उठा लिया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ धक्कामुक्की भी हुई। विपक्ष का कहना है कि यह सब उनके प्रत्याशी को हराने की साज़िश के तहत किया गया और पूरे घटनाक्रम में पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बने रहे।

दिनभर गैरसैंण में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस विधायक अब रात के वक्त सदन के भीतर धरने पर डटे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक नैनीताल की डीएम और एसएसपी पर कार्रवाई नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे।

बड़ा सवाल

कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है। पार्टी का कहना है कि सत्ता पक्ष चुनाव जीतने के लिए हर हद पार कर गया और प्रशासन ने भी आंखें मूंद लीं।
अब सवाल यह है कि –

  • क्या सचमुच चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए सत्ता पक्ष की ओर से ज़बरन कार्रवाई की गई?
  • और क्या उत्तराखंड की पुलिस-प्रशासन अब राजनीतिक दबाव में कठपुतली की तरह काम कर रहा है?

फिलहाल, विधानसभा सत्र के बीच सदन के भीतर धरना राज्य की राजनीति में एक नया और अभूतपूर्व अध्याय जोड़ रहा है। आने वाले दिनों में इस टकराव का असर सियासत के हर गलियारे में दिखाई देगा।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page