उत्तराखण्ड
डीएवी कॉलेज छात्रसंघ रैली में नियम तोड़ने वालों पर दून पुलिस की सख्ती, 24 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
डीएवी कॉलेज छात्रसंघ रैली में नियम तोड़ने वालों पर दून पुलिस की सख्ती, 24 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
देहरादून। छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए दून पुलिस ने कॉलेज परिसरों और आसपास के इलाकों में निगरानी तेज कर दी है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस व यातायात विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं, ताकि चुनावी रैलियों के दौरान किसी भी तरह की अराजकता और नियम उल्लंघन को रोका जा सके।
इसी क्रम में शुक्रवार को डालनवाला क्षेत्र स्थित डीएवी कॉलेज में छात्र संगठनों द्वारा निकाली गई रैलियों के दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 24 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी सर्विलांस के जरिए रैली की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी और नियम तोड़ने वालों को तुरंत पकड़ा।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 15 चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने पर, 5 ट्रिपल राइडिंग पर, 2 रैश ड्राइविंग पर और 2 चालान रैट्रो साइलेंसर का प्रयोग करने पर किए गए। सभी मामलों में एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही पुलिस ने रैली में मौजूद अन्य छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। अधिकारियों का कहना है कि चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी व ड्रोन की मदद से लगातार निगरानी रखी जा रही है।







