उत्तराखण्ड
रामनगर में सत्ता का ड्रामा – हारते चुनाव पर भाजपाइयों का हंगामा और धांधली का राग!
रामनगर में सत्ता का ड्रामा – हारते चुनाव पर भाजपाइयों का हंगामा और धांधली का राग!
रामनगर विकासखंड में आज ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख और कनिष्ठ उपप्रमुख के लिए वोटिंग के दौरान सियासी नाटक अपने चरम पर दिखा। मतदान केंद्र के बाहर भाजपाई जमकर हंगामा करते नज़र आए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे। आरोप लगाया गया कि अंदर प्रशासन उनके उम्मीदवार को हराने के लिए “धांधली” कर रहा है।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि सत्ता की कुर्सी पर बैठे लोगों द्वारा ही ऐसी शिकायतें करना जनता को ज़्यादा राजनीतिक कॉमेडी जैसा लग रहा है। आखिर जिसे पूरा तंत्र अपने हाथ में बताने का दावा किया जाता है, वही पार्टी आज खुद को ‘पीड़ित’ बता रही है।
जानकारों का कहना है कि असल वजह यह है कि भाजपा को इस चुनाव में शुरू से ही हार की आहट सुनाई दे रही थी। माहौल भांपते हुए अब खेल मैदान से ज़्यादा सड़क पर खेला जा रहा है — आरोप, पोस्टर, हंगामा और माइक से निकली तीखी आवाज़ें।
रामनगर की राजनीति में आज का दिन साफ़ संदेश दे गया है — जब जीत पास हो तो जश्न होता है, और जब हार सामने दिखे तो हंगामा।







