उत्तराखण्ड
आपदा प्रभावितों की मदद के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मोहान की मुहिम से जुड़े शिक्षक।
रामनगर।हाल ही में बाढ़ से तबाह हुए ग्रामीणों और उनके बच्चों की मदद के लिए शिक्षक वर्ग आगे आया हैं।आपदा प्रभावित बच्चों और उनके परिवार के लिए शिक्षक समूह आपस में धन एकत्रित कर उन तक मदद पहुँचाने के अभियान में जुटे हुए।
राजकीय इंटर कॉलेज मोहान ने आपदा से प्रभावित ग्रामीण बच्चों की मदद का बीड़ा उठाया हैं। राजकीय इंटर कॉलेज मोहान के प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम अपनी कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों को आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए जोड़ा। उन्होंने आपस में धन एकत्रित कर आपदा प्रभावित बच्चों के लिए स्कूली किताबें,ड्रेस,जूते, गर्म कपड़े और दवाइयाँ सहित रोजाना आवश्यकता के सामान खरीदें।मोहान,कुनखेत,चुकुम और सुंदरखाल के आपदा प्रभावित 209 विद्यार्थियों को यह सामाग्री बांटी हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज मोहान द्वारा आपदा प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों की मदद के लिए चलाए गए इस मुहिम में अलग अलग विद्यालयों के शिक्षकों ने भी अपना सहयोग दिया हैं।शिक्षको के आपसी सहयोग से आपदा से प्रभावित 60 परिवारों को 15 दिन का राशन भी वितरित किया गया हैं। राजकीय इंटर कॉलेज मोहान के प्रधानाचार्य के संरक्षण में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए चलाए गए इस अभियान में oak bud पब्लिक स्कूल ने भी विशेष सहयोग दिया।