उत्तराखण्ड
रामनगर में नामी ब्रांड के नाम से बेच रहे थे नकली माल, दो व्यापारी गिरफ्तार।
रामनगर (नैनीताल) एक नामी ब्रांड के नाम से नकली उत्पात बेचने के आरोप में पुलिस ने दो व्यापारियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक पिडीलाइट कम्पनी को लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि रामनगर में उनके नाम से नकली उत्पाद बेचा जा रहा है। इस पर पिडीलाईट इन्डस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि राहुल चंदोलिया के नेतृत्व में कम्पनी की एक टीम और कोतवाली पुलिस की टीम ने क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों पर छापामारी कर चैकिंग तो इस दौरान कैलाश प्रोविजनल स्टोर भवानीगंज की दुकान से 27 अदद नकली फैवीक्वीक तथा प्रदीप इन्टरप्राइजेज नन्दालाईन रामनगर के प्रतिष्ठान से 866 नकली फैवीक्वीक बरामद की गयी ।पुलिस ने इस मामले में उक्त सम्बन्ध में दोनों प्रतिष्ठानों के स्वामी गौरव अग्रवाल और अंकित अग्रवाल को हिरासत में ले लिया और दोनों को कोतवाली ले आई। कोतवाली में दोनों व्यापारियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 63/65 कापी राइट अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा कर रही है ।