उत्तराखण्ड
फर्जी लोन घोटाला: रूड़की के युवक के नाम पर रामनगर बैंक शाखा में खुलवाया फर्जी खाता, 5 लाख रुपये का उठा लिया लोन
फर्जी लोन घोटाला: रूड़की के युवक के नाम पर रामनगर बैंक शाखा में खुलवाया फर्जी खाता, 5 लाख रुपये का उठा लिया लोन
रामनगर (नैनीताल)। फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें रूड़की निवासी एक युवक के नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की रामनगर शाखा में फर्जी करंट अकाउंट खोलकर 5 लाख रुपये का फर्जी लोन ले लिया गया। इस पूरे मामले में बैंक कर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
मामले की शिकायत रामनगर कोतवाली में दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता निखिल उपाध्याय पुत्र श्री रविदत्त, निवासी गली नंबर 11, कृष्णा नगर, रूड़की ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2022 में उसने रूड़की निवासी दो व्यक्तियों – अंकुर जैन और वरुण राठी के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र की रूड़की शाखा से 24 लाख रुपये का होम लोन प्राप्त किया था। लोन से संबंधित सभी दस्तावेज उन्हीं दोनों ने तैयार करवाए थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्हीं दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए उक्त दोनों व्यक्तियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की रामनगर शाखा के प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों के साथ साजिश रचकर फर्जी तरीके से उसके नाम पर एक करंट अकाउंट खुलवाया और उसमें से 5 लाख रुपये का लोन उठा लिया।
इस फर्जी लोन की जानकारी निखिल को तब हुई जब उसने अपने बैंक स्टेटमेंट की जांच की। इसके बाद वह स्वयं रामनगर पहुंचा और बैंक प्रबंधक व कर्मचारियों से जानकारी मांगी, लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे उसे पूरा मामला समझ में आ गया कि किस तरह उसके नाम का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की गई है।
पीड़ित निखिल ने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपियों – अंकुर जैन, वरुण राठी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की रामनगर शाखा के प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ फर्जीवाड़ा और साजिश रचने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैँ।







