Connect with us

उत्तराखण्ड

पिता ने की बेटे की हत्या, शराब की लत बनी खून-खराबे की वजह

पिता ने की बेटे की हत्या, शराब की लत बनी खून-खराबे की वजह

रुड़की (हरिद्वार)। पिरान कलियर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की चाकू से हत्या कर दी। वजह थी—बेटे की शराब की लत और रोज़ाना होने वाले झगड़े।

मामला ग्राम रांघडवाला, थाना कलियर का है। पुलिस को दी गई तहरीर में सोनू पुत्र राजपाल निवासी माण्डूवाला, थाना फतेहपुर (सहारनपुर) ने बताया कि उसके पिता घसीटा (59) पुत्र मेहरचन्द ने अपने बेटे सन्नी की हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना पिरान कलियर में मुकदमा संख्या 234/2025 धारा 103(1) BNS दर्ज किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक सन्नी लंबे समय से शराब का आदी था और आए दिन परिवारजनों से पैसों को लेकर झगड़ा करता था। घटना वाले दिन भी उसने शराब के लिए पैसे मांगे, और पिता द्वारा पैसे न देने पर हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्से में आकर पिता घसीटा ने घर में रखा चाकू उठा लिया और बेटे पर वार कर दिया। चाकू के वार से सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की विवेचना में गवाहों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए। इसमें स्पष्ट हुआ कि यह घटना किसी पूर्वनियोजित साजिश के तहत नहीं बल्कि अचानक हुए झगड़े के दौरान हुई। इस आधार पर मुकदमे को धारा 103(1) BNS से संशोधित कर गैर-इरादतन हत्या की धारा 105 BNS में परिवर्तित किया गया है।

आरोपी घसीटा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।

आरोपी का विवरण

  • घसीटा पुत्र मेहरचन्द, उम्र 59 वर्ष
  • निवासी ग्राम रांघडवाला, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार

बरामदगी

  • हत्या में प्रयुक्त चाकू

पुलिस टीम
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बबलू चौहान, उमेश कुमार (चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा), पुष्कर सिंह चौहान, हेड कॉन्स्टेबल बबलू कुमार, जमशेद अली, कॉन्स्टेबल भादूराम और आविद अली शामिल रहे।

यह घटना एक बड़ी सीख छोड़ती है कि नशे की लत कैसे एक परिवार को बर्बाद कर सकती है—जहां अंत में एक पिता को बेटे का और बेटे को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page