उत्तराखण्ड
हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े फायरिंग, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी (नैनीताल): हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। इस घटना में शामिल 6 आरोपियों को लालकुआं पुलिस ने मात्र 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस और मैगजीन भी बरामद किए। नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम की तत्परता को देखते हुए उन्हें 2500 रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।
घटना का विवरण: दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को कैलाश चंद्र, निवासी दौलिया नंबर 1 हल्दूचौड़, ने लालकुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ग्राम देवरामपुर में सस्ते गल्ले की दुकानों को लेकर हो रही मीटिंग के दौरान मोहित जोशी और राजू पांडे से बहस हो गई। जब कैलाश ने मामले को शांत करने की कोशिश की, तो मोहित और राजू ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
बाद में जब कैलाश अपनी दुकान के बाहर खड़े थे, तभी तीन कारों में मोहित, राजू और उनके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पत्थरबाजी की और फायरिंग की, लेकिन कैलाश ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस मामले में थाना लालकुआं में मामला दर्ज कर जांच प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ को सौंपी गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटना के 2 घंटे के भीतर ही 5 आरोपियों – सतीश सनवाल, भगत सिंह दरियाल, विजय जोशी, राजेंद्र पांडे उर्फ राजू और हिमांशु बमेठा – को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी आरोपी घटना के बाद भागने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और वाहनों को भी जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. सतीश सनवाल (32 वर्ष)
2. भगत सिंह दरियाल (23 वर्ष)
3. विजय जोशी (29 वर्ष)
4. राजेंद्र पांडे उर्फ राजू (31 वर्ष)
5. हिमांशु बमेठा (27 वर्ष)
6. मोहित जोशी (20 वर्ष)
अपराधियों का आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से सतीश सनवाल और विजय जोशी के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम: इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक डी.आर. वर्मा, व0उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी, व0उ0नि0 द्वित्तीय दीपक सिंह बिष्ट, उ0नि0 गौरव जोशी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस की तत्परता से इस घटना में अपराधियों को पकड़ने में मिली सफलता के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागरिकों में भरोसा और बढ़ा है।