उत्तराखण्ड
रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग, युवक गंभीर – देहरादून में देर रात दहशत
रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग, युवक गंभीर – देहरादून में देर रात दहशत
देहरादून के राजपुर क्षेत्र में देर रात गोलीबारी की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी। मसूरी डाइवर्जन से आगे एक रेस्टोरेंट के बाहर 8-9 अगस्त की रात हुई इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, अनार वाला निवासी संभव गुरुंग अपने दोस्तों के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट आया था। यहीं किसी बात पर उसका विवाद दो युवकों और एक युवती से हो गया। मामला इतना बढ़ा कि बहस रेस्टोरेंट से बाहर तक पहुंच गई।
रात के सन्नाटे में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जैसे ही संभव गुरुंग के करीब 10-12 साथी मौके पर इकट्ठा हुए, दूसरे पक्ष के एक युवक ने डराने के लिए हवा में फायर झोंक दिया। लेकिन यह फायर संभव के लिए जानलेवा साबित हुआ — एक गोली सीधे उसे जा लगी।
घायल को तत्काल मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट बुलाकर पूरी घटना की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई।
संभव के परिजनों की तहरीर पर थाना राजपुर में धारा 109 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी शूटर की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।







