Connect with us

उत्तराखण्ड

बुजुर्ग से बैग लूटने और एटीएम से नगदी निकालने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

रामनगर। बुजुर्ग से बैग छीनकर एटीएम कार्ड से पॉच हजार रूपये निकालकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिर आरोपियों को पुलिस टीम ने माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार 22 मार्च को मोहन सिह रावत पुत्र हयात सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट ऐराडी बिष्ट जिला अल्मोडा ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ बदमाशों ने उसे डरा-धमका कर बैग छीन ले जाने व रात्रि मे उनके ए0टी0एम0 से 5000 रु0 निकाले लिए हैं। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस अधार पर मौ0 अमानसिद्दीकी पुत्र अशगर हुसैन निवासी ईदगाह रोड खताडी, सौरभ लाल पुत्र स्व0 राजू सिंह निवासी खताडी मौ0 बाल्मिकी बस्ती रामनगर, फराजखान पुत्र नफीस खान निवासी मल्ला बेडायाल रामनगर व गौरव भारती पुत्र स्व0 मंगल भारती निवासी मोहल्ला खताडी बाल्मिकी बस्ती रामनगर को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मोहन सिंह रावत उपरोक्त का पीछा शराब भट्टी के पास से कर रहे थे उन्हे लगा कि बुजुर्ग पहाड से खरीदारी करने रामनगर आया है तो उसके बैग मे काफी पैसे होगें पीछा करते-करते कुन्दन वाली गली मे पहुंचने पर अभियुक्त गौरव भारती व फराज खान उर्फ गोलू के द्वारा मौका देखकर बुजुर्ग से बैग छीन लिया तथा अभियुक्त सौरभ और अमान गली मे खडे होकर आने जाने वालो पर नजर रख रहे थे ।

बैग लूटने के बाद चारो आरोपी एम0पी0 इन्टर के मैदान मे पहुंचे और बैग को खोलकर देखा तो बैग के अन्दर से नगद रुपये नही निकले केवल सफेद धातु की चार पतली चूडियाँ तथा वादी मुकदमा का आधार कार्ड, पैन कार्ड , पहचानपत्र व डाक घर बचत खाते की पासबुक मिली तथा एक ए0टी0एम0 कार्ड मिला ए0टी0एम0 कबर के अन्दर ही एक कागज पर ए0टी0एम0 का पिन नम्बर भी लिखा था अभि0गण द्वारा अभियुक्त गौरव भारती को ए0टी0एम0 से पैसे निकालने के लिए मार्केट भेजा। इसके बाद वह पैसों का बंटवारा करने लगे और पुलिस ने दबोच लिया। 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page