उत्तराखण्ड
स्कूल की छुट्टी के बाद चार नाबालिग लापता—12 घंटे की तलाश के बाद मिले बच्चों से परिजनों ने ली राहत की सांस
स्कूल की छुट्टी के बाद चार नाबालिग लापता—12 घंटे की तलाश के बाद मिले बच्चों से परिजनों ने ली राहत की सांस
नैनीताल।
वीरभट्टी क्षेत्र में एक चिंताजनक स्थिति उस समय बन गई जब शिशु मंदिर वीरभट्टी में कक्षा 8 में पढ़ने वाले चार नाबालिग बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद बीते गुरुवार को घर नहीं पहुंचे। देर शाम तक बच्चों के घर न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने मामले की जानकारी चौकी ज्योलिकोट को दी।
सूचना मिलते ही मामले को संवेदनशील मानते हुए जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने स्तर पर टीमों को सक्रिय किया। तल्लीताल पुलिस, चौकी ज्योलिकोट की टीम और बच्चों के परिजन देर रात से ही अलग-अलग दिशाओं में बच्चों की खोज में जुटे रहे। आसपास के रास्तों, पड़ावों, बाजारों और संभावित स्थानों पर लगातार तलाश की गई।
करीब 12 घंटे की खोजबीन के बाद बच्चों का सुराग गेठिया पड़ाव से मिला, जहां चारों को सुरक्षित पाया गया। बाद में उन्हें औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंपा गया।
अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर परिजनों की घबराहट कम हुई और उन्होंने राहत की सांस ली। बच्चों के लापता होने से लेकर मिल जाने तक पूरे क्षेत्र में चिंता और चर्चा का माहौल बना रहा।








