उत्तराखण्ड
शादी के झांसे में फंसाकर करती थी लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग, ‘लुटेरी दुल्हन’ हीना रावत गिरफ्तार – पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासे
शादी के झांसे में फंसाकर करती थी लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग, ‘लुटेरी दुल्हन’ हीना रावत गिरफ्तार – पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासे
रुद्रपुर, 7 जून 2025 –
उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर ज़िले में रुद्रपुर पुलिस ने एक शातिर महिला ठग को गिरफ्तार कर एक बड़े ब्लैकमेलिंग और ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। खुद को कभी एडवोकेट, कभी बिजनेसवुमन, तो कभी ब्रांड एंबेसडर बताकर लोगों को फंसाने वाली इस ‘लुटेरी दुल्हन’ का असली नाम हीना रावत है, जिसने अब तक दर्जनों लोगों को प्रेम जाल, शादी और झूठे मुकदमों की धमकी देकर लाखों रुपये की चपत लगाई है।
पुलिस की सख्ती से टूटा जाल
एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस टीम ने 6-7 जून की रात को हीना रावत को उदय होटल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से ब्लैकमेलिंग में वसूले गए 50,000 रुपये और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि वह पहले से शादीशुदा है और अब तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित है।
दीपक कक्कड़ से 5 लाख की ठगी और 30 लाख की फिरौती मांग
6 जून को रुद्रपुर निवासी दीपक कक्कड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक महिला, जिसने खुद को अंकिता शर्मा और हाईकोर्ट की एडवोकेट बताया, ने व्हाट्सएप चैट के जरिए उसे प्रेमजाल में फंसाया। कुछ ही समय में उसने दीपक से 5 लाख रुपये ठग लिए और फिर शादी का नाटक कर उसके घर में रहने लगी।
इसके बाद हीना ने दीपक से 30 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो वह खुदकुशी कर दीपक और उसके परिवार को झूठे केस में फंसा देगी या दीपक की हत्या करवा देगी।
कई रूप, एक चेहरा: हीना रावत का क्राइम स्टाइल
हीना रावत उर्फ अंकिता उर्फ निकिता अपने अपराधों को अंजाम देने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाती थी:
- हाईकोर्ट की वकील बनकर फर्जी कानूनी सलाह और केस सुलझाने के नाम पर वसूली
- रजनीगंधा की ब्रांड एंबेसडर बनकर इवेंट और विज्ञापन में पैसे डकारना
- मैट्रिमोनियल साइट पर अविवाहित बनकर शादी और बलात्कार के झूठे केस की धमकी
- बिजनेस पार्टनर बनकर निवेश दिलाने और फिर रकम लेकर गायब हो जाना
- सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा देकर कॉन्ट्रैक्टर के नाम पर ठगी
मोबाइल और पहचान बदलकर करती थी बचाव
हीना हर वारदात के बाद मोबाइल नंबर, सिम कार्ड और ठिकाने बदल देती थी। यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में उसके खिलाफ केस दर्ज होने के बावजूद वह अब तक गिरफ्त से बाहर थी।
सामाजिक बदनामी के डर से चुप रहते थे पीड़ित
पुलिस को शक है कि हीना की शिकार बनी कई और महिलाएं और पुरुष हो सकते हैं, जो लोकलाज और बदनामी के डर से सामने नहीं आ पाए। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस महिला के संपर्क में आया हो और ठगी या ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ हो, तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।
आपराधिक इतिहास एक नजर में
हीना रावत पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई थानों में दर्ज मुकदमों की सूची चौंकाने वाली है:
- FIR 42/2018 – थाना मुखानी, नैनीताल
- FIR 59/2020 – कोतवाली मुरादाबाद
- FIR 302/2021 – थाना काशीपुर
- FIR 455/2021 – थाना ट्रांजिट कैंप
- FIR 112/2022 – थाना डिडोली, अमरोहा
- FIR 734/2022 – थाना काशीपुर
- FIR 618/2024 – थाना रुद्रपुर
- FIR 226/2025 – थाना रुद्रपुर
- FIR 227/2025 – थाना रुद्रपुर
पुलिस की कार्रवाई जारी, अन्य सहयोगियों की तलाश
फिलहाल रुद्रपुर पुलिस हीना रावत के आपराधिक नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ रही है। शक है कि इस रैकेट में अन्य लोग और गिरोह भी जुड़े हुए हैं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि क्या इस महिला को राजनीतिक या कानूनी संरक्षण भी मिला हुआ था।
📢 पुलिस की अपील:
“ऐसे लोगों से सतर्क रहें जो अचानक प्रेम का प्रस्ताव या शादी की बात करके निजी जानकारी और पैसे ऐंठने की कोशिश करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”
रिपोर्ट: एटम बम न्यूज़ डेस्क
स्थान: रुद्रपुर, उत्तराखंड
तारीख: 7 जून 2025







