उत्तराखण्ड
ढिकुली में बालिकाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू, क्लब महिंद्रा का सराहनीय सहयोग
ढिकुली में बालिकाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू, क्लब महिंद्रा का सराहनीय सहयोग
रामनगर (ढिकुली): बालिकाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाल कल्याण समिति राइका ढिकुली ने क्लब महिंद्रा के सहयोग से अपने कौशल विकास केंद्र में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से विद्यालय की छात्राओं और संसाधन विहीन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि क्लब महिंद्रा कॉर्बेट के रिसॉर्ट मैनेजर अरिजीत दत्ता और उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित लोकगीत व कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
बालिकाओं को मिलेगा आत्मनिर्भर बनने का अवसर
कार्यक्रम में क्लब महिंद्रा कॉर्बेट के रिसॉर्ट मैनेजर अरिजीत दत्ता ने बाल कल्याण समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में कौशल विकास प्रशिक्षणों में सहयोग बढ़ाने का आश्वासन दिया। उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालय और समुदाय की संयुक्त भागीदारी को सराहा और कहा कि यह पहल बालिकाओं के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने ढिकुली विद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग देने का वादा किया।
बाल कल्याण समिति के प्रयास और भविष्य की योजनाएं
समिति के सचिव दिनेश चंद्र सिंह रावत ने पिछले सात वर्षों में बालिकाओं और बच्चों के कल्याण हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भविष्य में समिति द्वारा ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर, और मेहंदी रचना जैसे अन्य कौशल विकास प्रशिक्षण भी शुरू किए जाएंगे।
समाजसेवी गणेश रावत ने सुझाव दिया कि कौशल विकास केंद्र को कार्यशाला में परिवर्तित कर इसे जीविकोपार्जन से जोड़ा जाए, ताकि बालिकाएं इसे अपने करियर के रूप में अपना सकें।
समाजसेवियों और संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान
इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना में क्लब महिंद्रा द्वारा 5 मोटर सिलाई मशीनें, व्यवसायी विनय जिंदल द्वारा एक कंप्यूटर सेट और दो सिलाई मशीनें, समाजसेवी डॉ. धनेश्वरी घिल्डियाल द्वारा एक सिलाई मशीन, और समाजसेवी दिनेश जिंदल द्वारा सिलाई हेतु पर्याप्त कपड़ा प्रदान किया गया।
इसके अलावा, पूर्व सभासद भुवन डंगवाल ने विद्यालय के गरीब बच्चों के लिए 50 जोड़ी जूते भेंट किए, जिससे जरूरतमंद बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा।
सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष इंजीनियर ललित मोहन छिमवाल ने क्लब महिंद्रा, कॉर्बेट नेशनल पार्क और अन्य समाजसेवियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज की सहभागिता से ही इस तरह की योजनाएं सफल हो सकती हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आसाराम निराला ने बाल कल्याण समिति और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब महिंद्रा के क्लस्टर एवं एचआर मैनेजर कुलदीप सिंह राणा, प्रतिष्ठित व्यवसायी विनय जिंदल, दिनेश जिंदल, बाल कल्याण समिति के उपाध्यक्ष प्रो. गोविंद सिंह रावत, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र छिमवाल, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक मदन राम आर्य, पूर्व वित्त अधिकारी नरेंद्र नैनवाल, पूर्व प्रबंधक कैलाश शर्मा, पूर्व पार्षद भुवन डंगवाल, समाजसेवी आनंद सिंह कड़ाकोटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्र बहादुर सिंह कन्याल ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से न सिर्फ बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी अग्रसर होंगी।




