Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर का ‘गैंग लीडर’, निकला लोकल गुंडा – पुलिस ने उतार दी हेकड़ी!

रामनगर में पुलिस ने दबोचा गैंग लीडर, तमंचे के साथ गिरफ्तार

रामनगर (एटम बम ब्यूरो)रामनगर में दहशत फैलाकर अपनी पहचान बनाने वाले मंकू गैंग की कमर तोड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैंग का लीडर योगेश सागर उर्फ मंकू को पुलिस ने पीरूमदारा अंडरपास के पास से अवैध तमंचे और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

गैंग बनाकर करता था मारपीट, नाम कमाने की थी साजिश
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मंकू सागर अपने साथियों के साथ मिलकर रामनगर में गैंग बनाकर अपनी साख जमाने के लिए लोगों के साथ मारपीट करता था। उसका मकसद था कि वह अपराध कर इलाके में खौफ पैदा करे और खुद को ‘गैंगस्टर’ की तरह पेश कर सके। लेकिन पुलिस की सख्ती ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
थाना l में वादी अब्दुल सलाम पुत्र खलील अहमद, निवासी ग्राम टाण्डा मल्लू की तहरीर पर 5 मार्च 2025 को FIR No. 70/25 धारा 190, 191(2), 191(3), 109, 115, 352, 351(2), 324(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना उप निरीक्षक गणेश जोशी द्वारा की जा रही है।

पुलिस की सटीक रणनीति, गैंग लीडर गिरफ्तार
एसएसपी के निर्देश व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। मंकू सागर को 315 बोर के तमंचे व चार जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा गया। इस पर अब आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 भी बढ़ा दी गई है।

गिरफ्तार टीम में ये रहे शामिल:

  • उ0नि0 गणेश जोशी
  • का0 विनीत चौहान
  • का0 कविन्द्र सिंह
  • का0 भूपेन्द्र पाल

पुराना आपराधिक इतिहास भी आया सामने
मंकू सागर का आपराधिक इतिहास पहले से भी दर्ज है। अब उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, उसके अन्य साथियों की तलाश अभी जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page