उत्तराखण्ड
रामनगर:पुछड़ी में सरकारी बुलडोजर तैयार,इलाके में हाई अलर्ट, पांच सुपर जोन में बांटा गया क्षेत्र
रामनगर:पुछड़ी में सरकारी बुलडोजर तैयार,इलाके में हाई अलर्ट, पांच सुपर जोन में बांटा गया क्षेत्र
रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में रिज़र्व फॉरेस्ट भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा प्रशासन। वन विभाग की इस बड़ी कार्यवाही को देखते हुए इलाके में तनाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। पूरे क्षेत्र को पाँच सुपर जोन/जोन में बांटकर हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इलाके में भारी सुरक्षा तैनाती
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में बल तैनात किया गया है। तैनात किए गए सुरक्षा बलों में शामिल हैं—
- ASP – 03
- CO – 03
- INS/SO – 08
- SI/ASI – 55
- HC/Constable – 17
- फायर यूनिट – 04
- SDRF – 03
- टियर गैस यूनिट – 03
- ड्रोन – 02
- बैरियर – 100
- प्रिजन वैन – 03
- PAC – 8 प्लाटून
यातायात और भीड़ नियंत्रण का जिम्मा निरीक्षक यातायात वेद प्रकाश भट्ट को सौंपा गया है। वहीं जोनवार जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को दी गई है।
तल्ख चेतावनी—सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने वालों पर होगी सख्ती
अभियान के बीच कानून व्यवस्था को बिगाड़ने या सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कुछ मामलों में प्रीवेंटिव डिटेंशन तक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी से पहले ही हालात को नियंत्रित किया जा सके।
जमीन से आसमान तक निगरानी
अतिक्रमण हटाने के दौरान पूरे क्षेत्र की रिकॉर्डिंग कराई जा रही है।
ड्रोन टीमों को हवाई निगरानी पर लगाया गया है, ताकि भीड़ की गतिविधियों और संवेदनशील जगहों पर रियल टाइम नजर रखी जा सके।
सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट, अफवाह या भीड़ जुटाने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन चौकन्ना
शनिवार को सुरक्षा बलों को ब्रीफ कर अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में शांति-व्यवस्था न बिगड़ने पाए। इसके लिए क्षेत्र में फ्लैग मार्च, बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन जैसे कदम भी उठाए गए हैं।








