Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को विकास का आधार बनाएगी सरकार – मुख्यमंत्री धामी

 

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश के प्रति विशेष लगाव को दर्शाते हुए उनके नौ आग्रहों को विकास का मूल मंत्र मानकर आगे बढ़ने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर दी गई नौ विशेष सलाहें न केवल विकास के पथ को दिशा देंगी, बल्कि स्थानीय संस्कृति, परंपराओं और पर्यावरण के संरक्षण को भी मजबूती प्रदान करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की गढ़वाली, कुमांउनी और जौनसारी जैसी क्षेत्रीय बोलियों के संरक्षण और पलायन को रोकने पर जोर देते हुए प्रदेशवासियों से अपनी जड़ों से जुड़े रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इन सुझावों को सरकार अब नीतियों का आधार बनाएगी और विकास कार्यों में जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी।

स्थानीय भाषाओं में फिल्मों को प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार पहले से ही क्षेत्रीय बोली-भाषाओं के संरक्षण हेतु पहल कर रही है। स्थानीय बोली में बनने वाली फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए सब्सिडी दी जा रही है और पारंपरिक मेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इगास और हरेला जैसे त्यौहार अब सरकार की मदद से अधिक धूमधाम से मनाए जा रहे हैं, जो स्थानीय संस्कृति को सहेजने में सहायक है।

पारंपरिक शैली के होम स्टे को बढ़ावा

राज्य सरकार अपने परंपरागत शैली के तिबारी वाले घरों को संरक्षित करते हुए होम स्टे में पंजीकृत कराने के लिए प्रोत्साहन दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडियों को उनके मूल गांवों से जोड़े रखने के लिए इस वर्ष प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की भी शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री के संबोधन से इन कार्यक्रमों में और अधिक तेजी आएगी।

पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की “एक पेड़ मां के नाम” पहल के तहत राज्य में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया। सावन के हरेला पर्व के दौरान वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया था, जिससे उत्तराखंड का हरित आवरण बढ़ने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, प्राकृतिक जल स्रोतों, जैसे धारे और नौलों का संरक्षण भी राज्य सरकार की प्राथमिकता में रहेगा।

पर्यटकों से आग्रह

प्रधानमंत्री के अनुरोध के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से सिंगल-यूज प्लास्टिक के खतरों को समझने और यात्रा मार्ग पर स्थानीय उत्पादों की खरीद में योगदान देने का आह्वान किया। चार धाम यात्रा मार्ग पर महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि पर्यटक स्थानीय उत्पादों को अपनाकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को समर्थन दे सकें।

धार्मिक स्थलों की गरिमा सुनिश्चित होगी

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री की अपील का अनुसरण करते हुए यात्रियों से सुरक्षित यातायात और धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह पहाड़ों की गरिमा को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री के इन आग्रहों को विकास का आधार बनाकर राज्य सरकार एक नई दिशा में कदम बढ़ाने की तैयारी कर रही है, जो उत्तराखंड के समग्र विकास में सहायक साबित होगी।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page