Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी का कुख्यात आईटीआई गैंग ध्वस्त, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज – गैंगलीडर सहित 4 गिरफ्तार

 


हल्द्वानी का कुख्यात आईटीआई गैंग ध्वस्त, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज – गैंगलीडर सहित 4 गिरफ्तार

हल्द्वानी शहर में लंबे समय से दहशत और गुंडागर्दी फैलाने वाला कुख्यात आईटीआई गैंग आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया। इस गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरोह का सरगना देवेन्द्र सिंह बिष्ट समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?

  1. देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलबीर सिंह बिष्ट निवासी गैस गोदाम, छड़ायल, हल्द्वानी, जिला नैनीताल
  2. आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन नेगी निवासी ए-16 जज फार्म, आईटीआई, हल्द्वानी, जिला नैनीताल, उम्र 25 वर्ष
  3. देवेन्द्र सिंह बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा निवासी क्लार्क इन होटल के सामने, डहरिया, हल्द्वानी, जिला नैनीताल, उम्र 22 वर्ष
  4. नवीन सिंह मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी ग्राम टुनाकोट शेरा, थाना भवाली, जिला नैनीताल, हाल निवासी पीलीकोठी रोड, नीम का पेड़, रौली की पुलिया, हल्द्वानी, उम्र 21 वर्ष

आरोप – दहशत और खौफ का साम्राज्य

यह गैंग हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार मारपीट, डराने-धमकाने, सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग, तलवार-चाकूबाजी और लूट की घटनाओं में शामिल रहा। अपराधियों ने आईटीआई गैंग के नाम पर इलाके में खौफ का माहौल बनाया हुआ था।

आपराधिक इतिहास

चारों आरोपी पहले भी कई संगीन मामलों में पकड़े जा चुके हैं –

  • गैंगलीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट
    • FIR नं. 431/22 – धारा 147/148/149/120बी/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट
    • FIR नं. 270/24 – कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, थाना हल्द्वानी
  • आदित्य नेगी
    • FIR नं. 431/22 – धारा 147/148/149/120बी/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट
    • FIR नं. 349/24 – धारा 109/115(2)/191(3)/3(5) बीएनएस, थाना हल्द्वानी
  • देवेन्द्र सिंह बोरा
    • FIR नं. 431/22 – धारा 147/148/149/120बी/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट
    • FIR नं. 270/24 – कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, थाना हल्द्वानी
  • नवीन सिंह मेहरा
    • FIR नं. 431/22 – धारा 147/148/149/120बी/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट
    • FIR नं. 270/24 – कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, थाना हल्द्वानी

गैंगस्टर एक्ट में फंसे

लगातार आपराधिक गतिविधियों और जनता में फैलाए जा रहे खौफ को देखते हुए इन सभी के खिलाफ FIR नं. 280/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत की गई।

गिरफ्तारी कैसे हुई?

22 अगस्त 2025 को टीपी नगर, शीतल होटल के पास से गैंगलीडर समेत चारों आरोपियों को दबोच लिया गया।


👉 हल्द्वानी की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी और दहशत फैलाने वाले इस गैंग की गिरफ्तारी से साफ है कि अब इलाके में इनकी दबंगई और डर का खेल खत्म होने जा रहा है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page