उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के इन चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बारिश से कई सड़कें बंद
देहरादून। राज्य में हो रही बारिश से तापमान में कुछ गिरावट आई है। पहाड़ों से मैदान तक बारिश का दौर जारी है। इस बीच राज्य के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं राज्य के हर जिले में बारिश भी हो रही है, राज्य मे कईं सड़कें भी बन्द हैं। फिलहाल मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई जिस वजह से जलभराव भी देखने को मिला।