उत्तराखण्ड
रामनगर छात्रसंघ चुनाव में बड़ा धमाका! ABVP प्रत्याशी नितेश शर्मा की दावेदारी पर लटक गई तलवार, NSUI की आपत्ति के बाद पहुँचे हाईकोर्ट
रामनगर। पीएनजी पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में मतदान से पहले ही कानूनी शह और मात का खेल शुरू हो गया है। छात्र राजनीति की गहमागहमी के बीच ABVP के अध्यक्ष पद प्रत्याशी नितेश शर्मा की उम्मीदवारी पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
दरअसल, लिंगदोह कमेटी के नियमों के तहत छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। लेकिन नितेश शर्मा के खिलाफ एक पुराना मुकदमा सामने आने पर उनकी उम्मीदवारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
इसी आधार पर NSUI ने नितेश शर्मा के नामांकन पर आपत्ति दर्ज की, जिसके बाद छात्र राजनीति में हड़कंप मच गया। अब सवाल ये है कि क्या ABVP का यह उम्मीदवार चुनावी मैदान से बाहर हो जाएगा?
राहत पाने के लिए नितेश शर्मा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट में सुनवाई के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि नितेश शर्मा चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं।
छात्रसंघ चुनावों में यह मामला अब सिर्फ मतदान का खेल नहीं रह गया, बल्कि कानूनी दांवपेच की जंग बन चुका है। अब सबकी निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, क्योंकि उसी पर तय होगा कि रामनगर छात्रसंघ का चुनावी समीकरण किस करवट बैठेगा।
यह जानकारी ABVP के पूर्व नेता नदीम अख्तर ने दी जबकि NSUI ने कहा कि उनको ओर से कोई आपत्ति नहीं लगाई गई, उन्होंने कहा की ABVP में आपसी गुटबाजी चल रही हैं उन्ही के लोगौ ने आपत्ति लगाई होगी. ABVP जान बुझ कर NSUI पर आरोप लगा कर लाभ लेने की कोशिश कर रही हैं. NSUI से कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित रह चुके सुमित लोहनी और ललित कड़ाकोटी ने स्पष्ट किया कि NSUI ने आपत्ति नहीं लगाई, यह ABVP के लोगों की आपसी खींचतान का नतीजा हैं.







