उत्तराखण्ड
हिस्ट्रीशीटर देवा अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर देवा अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
लालकुआं (नैनीताल)। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ देवा को एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना लालकुआं पुलिस की टीम ने 15 मई 2025 को टेंट चौराहा, बिंदुखत्ता क्षेत्र में चेकिंग के दौरान देवा को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा, पुत्र शेर सिंह बिष्ट, निवासी शास्त्री नगर द्वितीय, बिंदुखत्ता, लालकुआं है, जिसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस पहले से सतर्क थी।
पूछताछ में आरोपी तमंचे को लेकर कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे कोतवाली लालकुआं में पंजीकृत मुकदमे के तहत विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे –
- उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह
- कांस्टेबल संजय कुमार
- कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट







