Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर में शुरू हुई ‘हिटो हिट’ ऐप सेवा — अब घर बैठे मिलेगी ऑटो और एंबुलेंस सुविधा, सैलानियों को भी मिलेगी राहत

रामनगर में शुरू हुई ‘हिटो हिट’ ऐप सेवा — अब घर बैठे मिलेगी ऑटो और एंबुलेंस सुविधा, सैलानियों को भी मिलेगी राहत

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए विश्वभर में मशहूर रामनगर अब डिजिटल सुविधा के मामले में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। रविवार को यहां एक नई और बेहद उपयोगी सेवा की शुरुआत की गई — ‘हिटो हिट ऐप’। इस ऐप के जरिए अब रामनगर के लोग और यहां आने वाले पर्यटक घर बैठे ऑटो और एंबुलेंस बुक कर सकेंगे। यह ऐप उत्तराखंड सरकार से पंजीकृत है और पूरी तरह से लोकल सर्विस को बढ़ावा देने वाला प्लेटफॉर्म है।

इस पहल की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता दीप चंद्र पांडे ने की, जिनकी अगुवाई में इसका शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत और राज्य आंदोलनकारी एवं समाजसेवी प्रभात ध्यानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने बताया कि यह ऐप पारदर्शिता और स्थानीय रोजगार को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ‘हिटो हिट ऐप’ के ज़रिए न सिर्फ शहरवासी आसानी से ऑटो बुक कर सकेंगे, बल्कि कॉर्बेट घूमने आने वाले सैलानियों को भी स्थानीय परिवहन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

दीप चंद्र पांडे ने बताया कि इस ऐप में शामिल सभी ऑटो चालकों का पूरा सत्यापन किया गया है और उनका रिकॉर्ड विभागीय मानकों के अनुसार अपडेट है। साथ ही, आपात स्थिति में इस ऐप से एंबुलेंस सेवा भी बुलाई जा सकेगी, जिससे आम जनता को तुरंत मदद मिल सके।

रामनगर जैसे पर्यटन शहर के लिए यह पहल निश्चित रूप से बड़ी राहत साबित हो सकती है। जहां सैलानियों को सफर आसान होगा, वहीं स्थानीय ड्राइवरों को भी डिजिटल माध्यम से काम और पहचान का नया प्लेटफॉर्म मिलेगा।

📲 संक्षेप में कहा जाए तो — ‘हिटो हिट ऐप’ अब रामनगर की सड़कों से सीधे जनता की जेब में उतर आई है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page