उत्तराखण्ड
कोविड काल में मानवीय संवेदनाओं की झांकी है स्टेजिंग एरिया,मितेश्वर आनंद की किताब के लोकार्पण में जुटे साहित्य प्रेमी
कोविड काल में मानवीय संवेदनाओं की झांकी है स्टेजिंग एरिया
मितेश्वर आनंद की किताब के लोकार्पण में जुटे साहित्य प्रेमी
रामनगर।वस्तु एवं सेवा कर अधिकारी मितेश्वर आनंद की किताब स्टेजिंग एरिया का लोकार्पण पदमश्री कल्याण सिंह रावत मैती, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, एडमिरल ओमप्रकाश राणा द्वारा अन्य विभूतियों के साथ मिलकर किया गया।
पीएनजी महाविद्यालय सभागार में हिंदी विभाग के तत्वावधान में प्राचार्य प्रोo एमसी पांडे की अध्यक्षता और गणेश खुगशाल गणी के संचालन में संपन्न लोकार्पण समारोह में किताब पर परिचर्चा और संवाद भी आयोजित किया गया। जिसमें बोलते हुए लेखक श्री आनंद ने कहा इस किताब में कोरोना काल में सरकारी ड्यूटी के दौरान हुए विभिन्न अनुभवों को पिरोया गया है। पहले लॉकडाउन में महामारी के प्रबंधन के लिए महाविद्यालय में एक स्टेजिंग एरिया बनाया गया था, वहां महामारी के दौरान बदले हुए एक्स मानवीय व्यवहार को निकट से देखने का अवसर मिला, जिसे उन्होंने लेखनी के जरिए कलमबंद किया है।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में बोलते हुए कोरोनाकाल के दौरान सरकारी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा जान हथेली पर रखकर ड्यूटी देने के जज्बे की प्रशंसा की। उन्होंने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए बनाई गई रणनीति की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के उत्तम प्रबंधन के चलते कोरोना को हराया जा सका।
विशिष्ट अतिथि डॉ० अधीर कुमार, डॉ० विनोद कुमार गौड़, पूर्व चेयरमैन राष्ट्रीय बीज निगम,
डॉ० रणबीर सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर, राज्यकर विभाग
ने लेखक को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर एडमिरल राणा ने किताब से कुछ किस्से पढ़कर सुनाते हुए कहा कि किताब को पढ़कर आपदा प्रबंधन और नेतृत्व के गुर सीखने को मिलते हैं। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोo जीसी पंत ने सबका आभार जताया।
मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मैती ने कोरोना को प्रकृति की अनदेखी का नतीजा बताया। प्रकाशक प्रबोध उनियाल ने किताब को अपने आप में अनूठा बताते हुए कहा कि कोरोना काल की अनुभूतियां अब साहित्य में दर्ज होकर इतिहास का हिस्सा बन रही हैं।
कार्यक्रम में गणेश रावत, विनीत शर्मा, प्रभात ध्यानी, डॉ अनुपम शुक्ल, इमरान खान, संजय छिमवाल, रजनीश यशवस्थी,अतुल मेहरोत्रा, केएस अधिकारी, शिवी अग्रवाल पूरन पांडे आदि मौजूद रहे।