उत्तराखण्ड
रामनगर: कांग्रेस समर्थित भुवन पांडे ने किया नामांकन, रैली में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता
रामनगर (नैनीताल)। स्थानीय राजनीति में हलचल मचाते हुए कांग्रेस समर्थित भुवन पांडे ने मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे।
नामांकन के दौरान नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रैली के रूप में निकाले गए नामांकन में कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए भुवन पांडे को जीत का भरोसा दिलाया।
रणनीति में बदलाव का संकेत
भुवन पांडे के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने को कांग्रेस की रणनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। रणजीत सिंह रावत की मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया कि भले ही भुवन पांडे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हों, लेकिन उन्हें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है।
कार्यकर्ताओं में जोश
नामांकन रैली में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे “न्याय और विकास” की लड़ाई करार दिया। भुवन पांडे ने कहा, “यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की आवाज को बुलंद करने का है। मैं हर वर्ग के लोगों के लिए काम करूंगा।”