उत्तराखण्ड
राजकीय इंटर कॉलेज ढेला से अवैध धार्मिक संरचना हटाई
राजकीय इंटर कॉलेज ढेला से अवैध धार्मिक संरचना हटाई
रामनगर (नैनीताल)। राजकीय इंटर कॉलेज ढेला परिसर में बनी अवैध धार्मिक संरचना को शुक्रवार को प्रशासन, शिक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हटा दिया गया।
कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार रामनगर, खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर, कॉलेज के प्रधानाचार्य, पीरुमदारा और मालधनचौड़ चौकी इंचार्ज, रा.उ.नि. मुन्नी कुमल्टा सहित राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजारों के खिलाफ अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसे “लैंड जिहाद” बताते हुए साफ कर चुके हैं कि सरकारी जमीन पर बने ऐसे ढांचों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।







