उत्तराखण्ड
उड़ान 2023 में युवाओं ने बिखेरे संस्कृति के रंग,ईएसटीसी एसेल वार्षिक समारोह में छात्र छात्राएं हुए पुरुस्कृत
उड़ान 2023 में युवाओं ने बिखेरे संस्कृति के रंग
ईएसटीसी एसेल वार्षिक समारोह में छात्र छात्राएं हुए पुरुस्कृत
रामनगर।
आईटी प्रशिक्षण केंद्र ईएसटीसी एसेल के वार्षिक समारोह उड़ान 2023 में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से उत्तराखंड की लोक संस्कृति के साथ ही सम्पूर्ण भारत वर्ष को मंच पर जीवंत कर दिया।
समारोह का खास आकर्षण
परंपरागत उत्तराखंडी भारतीय वेशभूषा पर आधारित फैशन शो रहा।
उड़ान 2023 समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि ईएसटीसी के वैज्ञानिक अधिकारी बीरेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि यूआईटीपीई के प्रबंध निदेशक दीप मेहरोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई पीढ़ी का अपनी संस्कृति से जुड़ाव काबिले तारीफ है। ऐसे कार्यक्रम व्यक्तित्व विकास के साथ ही सामूहिकता का विकास करते हैं। उन्होंने संस्थान की युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन करने के लिए सराहना की। विशिष्ट अतिथि ईएसटीवी के वैज्ञानिक अधिकारी बीरेंद्र यादव ने वर्तमान युग में छात्रों को कौशल विकास के लिए आगे आने का आह्वाहन किया। विशिष्ट अतिथि यूआईटीपीए निदेशक दीप मेहरोत्रा ने भारत युवाओं का देश है और सूचना तकनीक के क्षेत्र में युवा शक्ति ही केंद्र में है।
संस्थान के निदेशक गणेश रावत और सुनील किष्टवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया।प्रियांशु शर्मा, नीलम और अंबर के संचालन में हुए कुमाऊनी और गढ़वाली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नंदा देवी राजजात यात्रा और झोड़ा चांचड़ी की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य, पंजाबी नृत्य, शिव तांडव, एकल नृत्य और बॉलीवुड मिक्स का शानदार प्रदर्शन किया।
इसके अलावा छात्र छात्राओं द्वारा पारंपरिक उत्तराखंडी वेशभूषा पर आधारित फैशन शो और कैटवॉक ने जमकर तालियां बटोरी। इस दौरान लाइव क्विज शो में दर्शकों से सीधे प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुषकृत भी किया गया।
इस दौरान यशपाल रावत, राजेंद्र रावत, आनंद कडाकोटी, विनीत शर्मा, मोहन पाठक, प्रियांशु देवल, मिनाक्षी ध्यानी, प्रियंका, मनीष कुमार, नीरज सोनी, धीरज, कामिनी अग्रवाल, वैभवी, नेहा, निधि, मानव जोशी, कृतिका, सिमरन आदि मौजूद रहे।