Connect with us

उत्तराखण्ड

कुमाऊं में अब जमीन खरीद से पहले करवानी होगी तस्दीक, आयुक्त दीपक रावत ने सभी जिलों के DM को दिए ये निर्देश निर्देश

कुमाऊं में अब जमीन खरीद से पहले करवानी होगी तस्दीक, आयुक्त दीपक रावत के सख्त निर्देश

नैनीताल, 9 जुलाई 2025 | एटम बम न्यूज़ डॉट कॉम
भूमि संबंधी धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर अब प्रशासन ने नकेल कस दी है। कुमाऊं मंडल में ज़मीन के दोहरी बिक्री और फर्जी कब्जों पर अंकुश लगाने के लिए आयुक्त दीपक रावत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसका असर जमीन खरीदने वालों और बेचने वालों—दोनों पर पड़ेगा।

गत माह आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न लैण्ड फ्रॉड समन्वय समिति की बैठक में ऐसे अनेक मामले सामने आए जिनमें—

  • किसी ज़मीन को एक बार बेचने के बाद दोबारा बेचा गया।
  • रजिस्ट्री जिस खसरा नंबर पर हुई, कब्जा किसी और खसरे पर दे दिया गया।
  • खातेदारी में हिस्सेदारी समाप्त होने के बावजूद व्यक्ति ने अपनी सीमा से अधिक भूमि बेच दी।

इन फ्रॉड से न केवल खरीदार ठगे जा रहे हैं, बल्कि वर्षों तक चलने वाले भूमि विवाद भी जन्म ले रहे हैं।

जमीन खरीद से पहले ‘वास्तविकता तस्दीक’ अनिवार्य

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए समिति ने ऐतिहासिक फैसला लिया है—अब कोई भी व्यक्ति यदि भूमि क्रय करना चाहता है, तो उसे संबंधित तहसील में आवेदन देकर भूमि की वास्तविक स्थिति (प्रास्थिति) की तस्दीक करवाना अनिवार्य होगा। यह तस्दीक यह बताएगी कि—
✅ ज़मीन किसके नाम पर है
✅ कौन सा खसरा नंबर है
✅ उस पर पहले से कोई दावा, विवाद या विक्रय तो नहीं है

इससे न केवल खरीदार सतर्क रहेगा, बल्कि जमीन बेचने वाला भी फर्जीवाड़ा करने से बचेगा।

सभी जिलाधिकारियों को जारी हुआ निर्देश

आयुक्त दीपक रावत ने इस फैसले को लागू करवाने के लिए कुमाऊं मंडल के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर दिए हैं। निर्देश है कि—

  • तहसीलों में यह प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से लागू की जाए।
  • जनमानस को इस फैसले की जानकारी विस्तृत प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी जाए।
  • यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है या धोखाधड़ी करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

क्यों है यह फैसला महत्वपूर्ण?

उत्तराखंड में बीते वर्षों में भूमि खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़े के मामले तेजी से बढ़े हैं। रजिस्ट्री के बाद कब्जा न मिलना, एक ही जमीन के कई दावेदार होना, या पूर्व मालिक द्वारा दोबारा जमीन बेच देना आम होता जा रहा था।

आयुक्त का यह निर्णय भूमि खरीद को पारदर्शी बनाएगा और आने वाले वर्षों में हजारों लोगों को कानूनी झंझटों से बचा सकेगा।


🧾 आप जमीन खरीद रहे हैं? तो तहसील में पहले तस्दीक कराएं।
🚫 फर्जी दस्तावेज़ और दोहरी बिक्री से बचें।
⚖️ अब हर धोखाधड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page