उत्तराखण्ड
रामनगर: नेताओं के रसूख में मदमस्त मनचलों की करतूत, पीड़िता बोली– “हाथ पकड़कर बगीचे में घसीटने लगे”
रामनगर: नेताओं के रसूख में मदमस्त मनचलों की करतूत, पीड़िता बोली– “हाथ पकड़कर बगीचे में घसीटने लगे”
रामनगर (नैनीताल)।
मझरा गांव में एक लड़की से छेड़छाड़ और धमकी के मामले ने मंगलवार देर रात बवाल खड़ा कर दिया। पीड़िता और ग्रामीणों ने पीरूमदारा पुलिस चौकी में जमकर हंगामा करते हुए आरोपियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि सोमवार शाम वह अपनी तीन सहेलियों के साथ टेलर के पास जा रही थी, तभी गौरव, लवी और उनका तीसरा साथी उदयपुरी-चोपड़ा मार्ग पर उनका पीछा करने लगे। इस दौरान तीनों ने अश्लील इशारे और छींटाकशी की। जब उसने विरोध किया तो आरोपी गौरव ने उसका हाथ पकड़कर उसे बगीचे के अंदर खींचने की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले।
लड़की का यह भी कहना है कि आरोपी गौरव नेताओं से अपने संबंधों की धौंस देकर खुलेआम बदमाशी करता है। गौरव पूर्व सांसद प्रतिनिधि का ड्राइवर बताया जा रहा है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण पीरूमदारा पुलिस चौकी पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की।
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रथम मोहम्मद यूनुस ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।







