उत्तराखण्ड
पंचायत चुनाव में उलटफेर: निर्दलीय प्रत्याशी शकीना बेगम ने कांग्रेस का थामा दामन, योगिता गोस्वामी को दिया समर्थन
पंचायत चुनाव में उलटफेर: निर्दलीय प्रत्याशी शकीना बेगम ने कांग्रेस का थामा दामन, योगिता गोस्वामी को दिया समर्थन
रामनगर, 10 जुलाई 2025
पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नज़र आ रहे हैं। आज का दिन चिल्किया जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस के लिए अहम साबित हुआ, जब निर्दलीय प्रत्याशी शकीना बेगम ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर वहां से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी योगिता गोस्वामी को अपना समर्थन दे दिया।
शकीना बेगम समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अब्दुल गफ्फार की पुत्रवधू हैं और चिल्किया से एक मजबूत निर्दलीय उम्मीदवार मानी जा रही थीं। आज गुरुवार को अब्दुल गफ्फार, शकीना बेगम और उनके दर्जनों समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थामकर क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मचा दी।
इस मौके पर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने सभी नवशामिल कांग्रेसजनों का फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के लिए सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को दोबारा हासिल करने का संकल्प है। उन्होंने दावा किया कि इस बार पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी।
इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता बृजेश ध्यानी ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ली। रणजीत रावत ने उन्हें भी माल्यार्पण कर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, जिला पंचायत प्रत्याशी योगिता गोस्वामी, भुवन पाण्डेय, मनोज गोस्वामी, अब्दुल गुलफाम, घनश्याम गिरी, हरदीप सिंह दिप्पा, जुनैद अलवी, खलिक शाह, यूनिश सैफी, मनोज ढोंगरा, मो. उस्मान, नंदन सिंह रावत, आलेहसन हाफिज, मो. गुफरान, ख़ुर्शीद आलम, फारुख खान, मोईन खान, महेन्द्र प्रताप सिंह, सुमित तिवारी, चाँद खान, मो. गाजी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।







