उत्तराखण्ड
कॉर्बेट में गूजरों को दी गई अग्नि सुरक्षा की जानकारी।
रामनगर (नैनीताल) वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व ने वनों के अंदर रहने वाले गुर्जरों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी।ढेला रेंज अन्तगर्त राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सावल्दे, तथा ढेला बैराज एवं गूजर कैम्प में वन गूजरों के साथ वनों की अग्नि से सुरक्षा के सम्बन्ध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ढेला द्वारा स्कूली बच्चों को मानव जीवन में वनों के महत्व तथा वन गूजरों को वनों कों आग से होने वाली क्षति के बारे में बताया गया। वन गूजरों से किसी भी अग्नि दुर्घटना की सूचना तुरन्त निकटतम वन चौकी में देने का अनुरोध किया गया एवं विगत वर्षों की भाँति वनों की अग्नि से सुरक्षा में सहयोग देने की अपील की गयी।इस गोष्ठी में अजय कुमार ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी ढेला, जगदीश बनकोटी ग्राम प्रधान सावल्दे, कुबेर सिंह रावत, गौरीराम उप राजिक, भारत सिंह गुसाई वन दरोगा, रक्षित पाण्डे वन दरोगा,कु० पूजा तिवारी वन दरोगा, सोबन राम वन दरोगा, कुलदीप ध्यानी वन आरक्षी,कु0 मोनिका टम्टा वन आरक्षी, गोपाल सिंह रावत वन आरक्षी, हरपालसिंह वन आरक्षी, प्रदीप सिंह इत्यादि उपस्थित थे।