उत्तराखण्ड
देवभूमि उत्तराखंड में 4 दिन तक 24 घंटे मिलेगी दारू,धामी सरकार का फैसला।
देहरादून। नववर्ष के उपलक्ष्य में सरकार ने प्रदेश में 2 जनवरी तक 24 घंटे होटल,रेस्टोरेंट, ढाबे चाय व खान पान की अन्य दुकानें खोलने के आदेश जारी किए।
नववर्ष 2023 के आगमन पर उत्तराखंड में भारी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर, नैनीताल,मसूरी, ऋषिकेष सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में देश विदेश के पर्यटकों की आगमन शुरू हो गया है। भारी संख्या में पर्यटक इस वर्ष को अलविदा करते हुए नये वर्ष के स्वागत में जुट रहे है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगले चार दिन तक प्रदेश के होटल रेस्टोरेंट और ढाबों को 24 घंटे खुले रखने के आदेश दिए। यह फैसला पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रखते हुए लिया गया।
होटल और रेस्टोरेंट के बाद अब शराब की दुकानों को लेकर भी प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है।अब प्रदेश में अगले 4 दिन 24 घंटे शराब की दुकाने खुली रहेंगी।नये साल के जश्न में शराब की खपत सर्वाधिक होती है। प्रदेश सरकार ने एफ एल 6 सी /7/7 सी अनुज्ञापनों को 24 घंटे दुकान खोलने की इजाजत दे दी।
एक तरफ उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज दे रही है कि शराब नशे से दूर रहें, शराब पीकर वाहन चलाने वालो और हुड़दंग मचाने वालों को लॉकअप में डालना जायेगा दूसरी तरफ प्रदेश सरकार शराब के लिए प्रोत्साहित करती दिख रही है,24 घंटे शराब की दुकानों को खोलने की छूट देने पर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े उठते हैं।