कुमाऊँ
नशे में धुत्त अमीरजादों की ड्राईविंग बनी शहर की मुसीबत।
रामनगर।कॉर्बेट से लगे इलाकों में बने रिसॉर्ट्स में आ रहे सैलानियों की भीड़ एक ओर स्थानीय पर्यटन उद्योग को सहारा दे रही है तो वहीं दूसरी ओर बिगड़ैल अमीरजादों का एक हिस्सा रामनगर को ऐशगाह बनाकर मनमानी पर तुला हुआ है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के जरिये नकेल लगाने की कोशिश के बावजूद ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार देर रात नशे में चूर बताए जा रहे सैलानियों की फोर्ड एंडेवर कार द्वारा यूजर्स की खड़ी बस में भीषण टक्कर मारी दी गयी, जिसके बाद वाहन चालकों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। देर रात फोर्ड सवार युवक अस्पताल से रैफर किये गए थे, मगर सुबह वह क्रेन लेकर अपनी कार उठाने पहुँच गये, बस और आल्टो मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अपनी कार लेकर फरार होने से रोक दिया।
रामनगर में बिगड़ैल सैलानियों और स्थानीय लोगों के बीच टकराव का यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर ऐसे मामले कोतवाली तक भी पहुंचते हैं। ताज़ा हादसे में फोर्ड सवार लोग रुद्रपुर के बताए जा रहे हैं। कार का नम्बर uk 06 AS 1000 होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी प्रभावशाली और धनी व्यक्ति की होगी, हालांकि वाहन मालिक अभी सामने नहीं आया है। पुलिस को बस मालिक चंद्र पोखरियाल और आल्टो मालिक ने तहरीर देकर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना का जिम्मेदार मानते हुए मुकदमा दायर करने की मांग की है।