Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर में हिस्ट्रीशीटर नसीम की गिरफ्तारी, लाखों का चोरी का माल बरामद

रामनगर में हिस्ट्रीशीटर नसीम की गिरफ्तारी, लाखों का चोरी का माल बरामद

रामनगर। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के पीछे छिपा हुआ अपराधी आखिरकार पुलिस जाल में फंस गया। चोरी, नकबजनी और लूट जैसे मामलों में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नसीम अहमद (33) पुत्र मौ. अली, निवासी शाहपुर मुस्तहकम, पीपलसाना, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.) को रेलवे क्रॉसिंग चोरपानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से लाखों रुपये कीमत के जेवरात, नगदी और चोरी का सामान बरामद हुआ है।

दो बड़ी वारदातों का खुलासा

  • 23 अगस्त 2025 को रामनगर के चोरपानी निवासी बृजमोहन गुरुरानी के घर से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवर, चांदी के बर्तन व सिक्के, ₹40,000 नगद, सीसीटीवी डीवीआर और एयरटेल का सेट टॉप बॉक्स उड़ा लिया था। इस मामले में एफआईआर संख्या 313/25 दर्ज की गई।
  • 28 अगस्त 2025 को भरतपुरी निवासी शाकम्बर दत्त बलुनी के घर ताले तोड़कर चोरों ने ₹70,000 नगद और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। इस मामले में एफआईआर संख्या 317/25 दर्ज की गई।

हिस्ट्रीशीटर का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार नसीम अहमद का अपराध जगत से पुराना रिश्ता है। उसके खिलाफ पहले से 9 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, नकबजनी, शस्त्र अधिनियम और गुंडा एक्ट के मामले शामिल हैं। आरोपी थाना भोजपुर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है और उसे पहले भी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है।

बरामद सामान का ब्योरा

आरोपी से बरामद चोरी के माल में शामिल है:

  • एफआईआर 313/25 से: मंगलसूत्र, 5 जोड़ी पायल, 2 सिक्के, 2 जोड़ी बिछुए, 8 जोड़ी बच्चों के कड़े, 2 अंगूठियां, कान के कुंडल व बालियां, एक आला नकब और ₹25,000 नकद।
  • एफआईआर 317/25 से: चांदी का गिलास, कटोरी, चम्मच, 5 जोड़ी पायल, 10 जोड़ी बिछुए, 8 सिक्के, सोने की बालियां, लौग और ₹10,000 नगद।

अपराध का जाल

नसीम अहमद पर मुरादाबाद के भोजपुर, भगतपुर, डिलारी थानों और नैनीताल जिले के रामनगर थाने में चोरी, लूट और नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं। यह आरोपी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में सक्रिय रहा है और अब तक दर्जनों घरों में ताले तोड़कर लाखों की वारदातें कर चुका है।

फिलहाल स्थिति

नसीम अहमद को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी से रामनगर और आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में हुई चोरियों के सिलसिले का बड़ा पर्दाफाश हुआ है।

यह गिरफ्तारी एक बार फिर इस हकीकत को सामने लाती है कि सीमावर्ती जिलों से आने वाले अपराधी छोटे कस्बों और शहरों को निशाना बनाकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सवाल यह है कि ऐसे हिस्ट्रीशीटर अपराधी लगातार सीमा पार कर अपराध करने में कैसे कामयाब हो जाते हैं और निगरानी तंत्र कहाँ ढीला पड़ जाता है?

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page