उत्तराखण्ड
पेपर लीक मामले में रामनगर से हो सकती है कुछ और गिरफ्तारियां
रामनगर (नैनीताल) यूकेएसएसएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस की एसटीएफ ने चंदन मनराल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया हैं।इसी के साथ पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया हैं।जिस चंदन मनराल नाम के शख्स की आज गिरफ्तारी हुई हैं वह कभी बस कंडक्टर हुआ करता था,आज कई करोड़ों की संपत्ति का मालिक हैं। यह संपत्ति उसने शिक्षा विभाग में ‘दलाली’ करके कमाई हैं। प्रदेश में सरकार चाहे भाजपा की रही हो या कांग्रेस की,उसने दोनों पार्टियों की सरकारों में अधिकारियों, के साथ सांठगांठ कर जमकर मलाई खाई।
रामनगर के मौहल्ला लखनपुर में रहने वाले चंदन मजराल ने पहले बस कंडक्टरी की,उसके बाद वह कई बसों का मालिक बना। फिर उसने एक एनजीओ बनाई।इस एनजीओ से उसने सरकार में बैठे अफसरों से साठ गाँठ की और सर्व शिक्षा अभियान का काम लिया।उसकी एनजीओ को सरकार से मोटा काम मिलता रहा। जिससे उसकी मोटी कमाई तो होती ही रही साथ ही साथ शासन में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी उसकी घुसपैठ हो गई।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में शिक्षा मित्रों की भर्ती में बड़ा खेल हुआ और इस खेल में चंदन मनराल ने खूब कमाई की।
राज्य गठन से लेकर अब तक जितनी भी सरकारें आई उन सभी सरकारों के शिक्षा मंत्री से चंदन मनराल ने अपनी घनिष्ठता बढ़ाई।
आरोप है कि चंदन मनराल ने अबतक कई लोगों को शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाई जिसके बदले लाखों रुपये वसूले गए। शिक्षा विभाग में दलाली के खेल से कई एकड़ जमीनों, कई बसों डम्परों और स्टोन क्रेसर का मालिक बन गया है।
यूकेएसएसएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में एसटीएफ ने चंदन मनराल को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि चंदन मनराल ने पेपर होने के एक दिन पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र के उत्तर याद करवाने और धामपुर ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी.
अभ्यर्थियों ने एसटीएफ को बयान दिए कि चंदन मनराल उनको प्रश्न पत्र का उत्तर याद कराने के लिए यूपी के धामपुर में एक मकान में ले गए थे। अभ्यर्थियों के बयान और साक्ष्य जुटाने के बाद एसटीएफ ने चंदन मनराल की गिरफ्तारी की। इस मामले में चंदन मनराल के ही एक खासमखास शख्स की गिरफ्तारी होनी बाकी है। इस शख्स का नाम है कृष्ण पाल जो धामपुर का ही रहने वाला है।
पेपर लीक मामले में एसटीएफ रामनगर से ही एक या दो और लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है।
विश्वस्त सूत्रों से पता चला है चंदन मनराल की गिरफ्तारी से पूर्व ही एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का भतीजा और उसकी पत्नी अचानक भूमिगत हो गये है।
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के भतीजे ने अपनी पत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के लिए 15 लाख रुपये दिए जिसके बाद उसकी पत्नी को जोइनिंग लेटर भी मिल गया था।
रामनगर के लखनपुर निवासी पति पत्नी ने भूमि गत बताये जा रहे हैं।