उत्तराखण्ड
नैनीताल में बाइक वालों की इस दिन नो एंट्री,पुलिस का फरमान है।
उत्तराखण्ड। उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए नैनीताल जाने का प्लान कर रहे हैं तो 10 जुलाई को जाने का प्लान न बनाये, क्योंकि इस दिन आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता। पुलिस ने इस दिन बाइकर्स की नैनीताल में नो एंट्री कर दी हैं।यानि कि जो बाइक से नैनीताल घूमने जाना चाहते हैं उनको जाने नहीं दिया जायेगा।काठगोदाम और कालाढूंगी के रास्ते नैनीताल जाने वालों की बैरियर पर पुलिस जांच करेगी।
दरअसल आने वाली 10 जुलाई को बकरीद हैं। त्योहार के दिन नैनीताल में पर्यटकों का भारी दबाव रहता हैं।इस दिन नैनीताल जाने वालों में बाइकर्स की संख्या सर्वाधिक होती हैं। अति उत्साहित युवा बाइकर्स ट्रैफिक नियमों, की धज्जियां उड़ाकर बाइक चलाते जिससे फिर वह हादसे का भी शिकार होते हैं।
बकरीद के दिन शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिले का पुलिस प्रशासन मुस्तैद हैं।
पुलिस कप्तान पंकज भट्ट के मुताबिक बकरीद को लेकर पीस कमेटी की सभी थानों में बैठक हो रही है।
पुलिस पंकज भट्ट ने कहा कि बकरीद के दिन जो बाइकर्स नैनीताल की तरफ जाते थे, इस बार उनको नहीं जाने दिया जाएगा। अक्सर देखा जाता था की यंग बाइकर्स ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते थे, जिस वजह से नैनीताल में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी, यही वजह है कि इस बार बाइकर्स को नैनीताल नहीं जाने दिया जाएगा।