उत्तराखण्ड
सांइस फार सोसाइटी ने पुछड़ी में आपदा प्रभावित 110 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की।
रामनगर। सांइस फार सोसाइटी ने वन ग्राम पूछड़ी नयी बस्ती में आपदा प्रभावित 110 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की।
साइंस फॉर सोसाइटी द्वारा इन दिनों पठन – पाठन सामाग्री का वितरण किया जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रहे। पठन – पाठन सामाग्री वितरण अभियान के तहत सोसाइटी का लक्ष्य एक हजार बच्चों को स्टेशनरी, जूते एवं स्वेटर आदि सामग्री का वितरण किया जाएगा।
साइंस फॉर सोसायटी के संयोजक एडवोकेट मदन सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में भी बच्चों की मदद की जाएगी ।
सोसाइटी के हेम आर्य ने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जनता से आर्थिक सहयोग की अपील की है।
कार्यक्रम में सोसाइटी के हेम आर्य, उषा पटवाल,महिला एकता मंच के सरस्वती जोशी , दुर्गा देवी, शाहिस्ता व आयशा आदि ने वितरण में सहयोग किया।