उत्तराखण्ड
यहां हाईवे पर दौड़ रही है मौत,कई युवा हो चुके हादसे का शिकार।
रामनगर।राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीरुमदारा में साईं मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन बीते दिवस 20 वर्षीया मनीषा नेगी को टक्कर मारकर फरार हो गया था।हादसे में बुरी तरह घायल मनीषा नेगी पुत्री मनवर सिंह नेगी निवासी बद्री बिहार,पीरूमदारा को इलाज के लिए काशीपुर जाया गया था। घायल मनीषा को डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
राष्ट्रीय राजमार्ग 309 काशीपुर से लेकर रामनगर तक चलती फिरती मौत बन रहा है।पैदल और दोपहिया सवार यहां बेमौत मर रहे हैं। ज्यादातर हादसे अज्ञात वाहनों की चपेट पर आने से हो रहे हैं और मासूम लोग जान गवा रहे हैं जिनमें से अधिकांश युवा होते हैं सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना वाली जगहों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर दुर्घटनाओं को रोकथाम करने का ऐलान किया था। रामनगर-काशीपुर रोड पर ऐसे ब्लॉक्स्पॉट चिन्हित कर अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठा पाए हैं।सड़क में वाहनों की बढ़ती तादाद से इसे वन वे करने की मांग की जा रही थी जो ठंडे बस्ते में हैं।