Connect with us

उत्तराखण्ड

धामी सरकार का बड़ा ऐलान: कर्नल कोठियाल को मिला बड़ा पद, ऐश्वर्या रावत को भी मिली एडजस्टमेंट की इनिंग, देखिए किसे क्या मिला

धामी सरकार का बड़ा ऐलान: कर्नल कोठियाल को मिला बड़ा पद, ऐश्वर्या रावत को भी मिली एडजस्टमेंट की इनिंग, देखिए किसे क्या मिला

देहरादून। उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने आखिरकार राजनीतिक नियुक्तियों का बड़ा पिटारा खोल दिया है। लंबे समय से इंतजार कर रहे दावेदारों को आखिरकार ताज पहना दिया गया। कर्नल अजय कोठियाल को जहां पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, वहीं दिवंगत पूर्व विधायक शैलारानी की पुत्री ऐश्वर्या रावत को अंतिम समय पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाकर सियासी एडजस्टमेंट का नायाब उदाहरण पेश किया गया है।

इस नई लिस्ट में कुल 20 लोगों को विभिन्न समितियों, परिषदों और आयोगों में पदभार सौंपे गए हैं, जो कहीं न कहीं संगठनात्मक संतुलन और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश मानी जा रही है।

यहां देखिए किसे क्या मिला, पूरा पावर लिस्ट:

  • कर्नल अजय कोठियाल – अध्यक्ष, पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति
  • ऐश्वर्या रावत – उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग
  • हरक सिंह नेगी (चमोली) – उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
  • गंगा बिष्ट (अल्मोड़ा) – उपाध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता परिषद
  • श्याम अग्रवाल (देहरादून) – उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड आवास सलाहकार परिषद
  • शांति मेहरा (नैनीताल) – उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
  • भगवत प्रसाद मकवाना (देहरादून) – उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग
  • हेमराज विष्ट (पिथौरागढ़) – उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय खेल परिषद
  • रामचंद्र गौड़ (चमोली) – अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
  • पूरन चंद नैलवाल (अल्मोड़ा) – उपाध्यक्ष, प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद
  • रामसुंदर नौटियाल (उत्तरकाशी) – उपाध्यक्ष, भगीरथी नदी घाटी प्राधिकरण
  • सायरा बानो (ऊधम सिंह नगर) – उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग
  • रेनू अधिकारी (नैनीताल) – अध्यक्ष, राज्य महिला उद्यमिता परिषद
  • रजनी रावत (देहरादून) – उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति
  • ओमप्रकाश जमदग्नि (हरिद्वार) – उपाध्यक्ष, पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद
  • भूपेश उपाध्याय (बागेश्वर) – उपाध्यक्ष, जैविक उत्पाद परिषद
  • कुलदीप कुमार (देहरादून) – अध्यक्ष, वन पंचायत सलाहकार परिषद
  • ऋषि कंडवाल (पौड़ी) – उपाध्यक्ष, सिंचाई सलाहकार समिति
  • वीरेन्द्र दत्त सेमवाल (टिहरी) – उपाध्यक्ष, हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद
  • श्याम नारायण पांडे (नैनीताल) – उपाध्यक्ष, वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति

सियासी मायने और संदेश
इस लिस्ट से एक तरफ सरकार ने संगठन में हाशिए पर चल रहे चेहरों को फिर से सक्रिय करने का मौका दिया है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने की भी पूरी कोशिश की गई है। ऐश्वर्या रावत की नियुक्ति को लेकर खास चर्चा इसलिए है क्योंकि अंतिम समय तक उनका नाम सूची से बाहर था, लेकिन सत्ता के गलियारों में चली डीलिंग ने उन्हें उपाध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचा ही दिया।

क्या ये नियुक्तियां 2027 की बुनियाद हैं?
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो ये नियुक्तियां आने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा हैं। संगठन के साइलेंट वॉरियर्स को पद देकर पार्टी ने यह संकेत भी दे दिया है कि काम करने वालों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

धामी सरकार ने इस पावरफुल लिस्ट से जहां पुराने समीकरणों को फिर से मजबूत करने की कोशिश की है, वहीं नए चेहरों को सामने लाकर अगले चुनावी रण के लिए मोर्चाबंदी भी शुरू कर दी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page