Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल, 31 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले

नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल, 31 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले

नैनीताल: जिले में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने 25 अगस्त 2025 को 31 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

जारी सूची के अनुसार –

  • निरीक्षक सुशील कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा बनाए गए।
  • निरीक्षक उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक भवाली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ
  • निरीक्षक प्रकाश मेहरा प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली
  • निरीक्षक विजय मेहता थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी
  • निरीक्षक विपिन चंद्र पांडे प्रभारी सीसीटीएनएस सम्मन सेल से प्रभारी एफएफयू/एसआईएस
  • निरीक्षक रजत कसाना सीसीटीएनएस संबंध सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस/सम्मन सेल
  • निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल
  • निरीक्षक ललिता पांडे प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी एएचयू/प्रभारी डीसीआरबी

उप निरीक्षकों में भी कई अहम तबादले हुए—

  • मनोज नयाल वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनगर से थानाध्यक्ष तल्लीताल
  • विजय नेगी पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट
  • पंकज जोशी थानाध्यक्ष काठगोदाम से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कालाढूंगी
  • विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष काठगोदाम
  • संजीत राठौड़ प्रभारी SOG से थानाध्यक्ष भीमताल
  • विजय कुमार प्रभारी चौकी धानाचुली से प्रभारी चौकी राजपुर, थाना हल्द्वानी
  • हरजीत सिंह थाना मुखानी से प्रभारी चौकी धारी, थाना मुक्तेश्वर
  • मनोज सिंह प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी क्वारब, थाना भवाली
  • नरेंद्र कुमार सम्बद्ध थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़
  • हर्ष बहादुर पाल प्रभारी चौकी कैंची से प्रभारी चौकी खैरना
  • रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी ओखलकांडा से प्रभारी चौकी कैंची
  • मोहन सिंह सोन प्रभारी एएनटीएफ से प्रभारी चौकी ओखलकांडा
  • देवेंद्र सिंह राणा थाना तल्लीताल
Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page