उत्तराखण्ड
60 लाख की ठगी करने वाला ‘भूमि धोखाधड़ी’ का मास्टर माइंड गिरफ्तार
60 लाख की ठगी करने वाला ‘भूमि धोखाधड़ी’ का मास्टर माइंड गिरफ्तार
देहरादून में ज़मीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला कुख्यात ठग आखिरकार क़ानून के शिकंजे में आ गया। रामनरेश नौटियाल नाम का यह शातिर आरोपी पिछले छह महीने से फरार चल रहा था और उत्तरकाशी के पुरोला इलाके में छिपकर रह रहा था।
आरोपी ने फर्जी दस्तावेज़ों और रजिस्ट्री के ज़रिये लोगों की ज़मीन को अपनी बताकर बेच डाला। केवल एक ही मामले में उसने 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। रामनरेश के खिलाफ देहरादून के प्रेमनगर थाने में ज़मीन से जुड़ी ठगी के कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि उसने पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों के नाम पर भी फर्जी रजिस्ट्री कर दी थी।
करीब आधा दर्जन मुकदमों में जांच के दौरान उस पर धारा 467, 468 और 471 जैसी गंभीर धाराएं भी बढ़ाई गईं। आरोपी को अब गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी का ब्योरा
- नाम: रामनरेश नौटियाल
- पिता का नाम: रामकृष्ण नौटियाल
- निवासी: चन्देली, पुरोला, उत्तरकाशी
आरोपी का आपराधिक इतिहास
- प्रेमनगर थाने में 11 मुकदमे दर्ज
- धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जीवाड़े और धमकी जैसे आरोप
रामनरेश नौटियाल लंबे समय से ज़मीन खरीद-फरोख्त के नाम पर भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहा था। ठगी और फर्जीवाड़े का उसका खेल अब जाकर थमा है।
यह केस फिर से सवाल खड़ा करता है कि आखिर ज़मीन के नाम पर होने वाली इस संगठित ठगी पर अब तक सख़्त अंकुश क्यों नहीं लगाया गया? और कितने और रामनरेश नौटियाल आज भी खुलेआम लोगों की ज़िंदगी की जमापूंजी हड़प रहे हैं।







