उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा के मोहान इको टूरिज्म जोन की शुरुआत, वन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर सफारी का किया उद्घाटन
मोहान (अल्मोड़ा)विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से सटे अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहले पर्यटन जोन, मोहान इको टूरिज्म जोन की शुरुआत हो गई है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस जोन का शुभारंभ किया और पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर सफारी के लिए रवाना किया।
मुख्य समाचार:
आज अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र में पर्यटन को नया आयाम देते हुए मोहान इको टूरिज्म जोन का उद्घाटन किया गया। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रिबन काटकर जोन का शुभारंभ किया। इस मौके पर हेड ऑफ फॉरेस्ट डॉ. धनंजय मोहन, कुमाऊं चीफ डॉ. धीरज पांडे, डीएफओ दीपक सिंह, साल्ट विधायक महेश सिंह, प्रमोद नैनवाल और दीवान सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
पर्यटकों के लिए यह जोन विशेष आकर्षण लेकर आया है। जोन के अंतर्गत 20 जिप्सियां सुबह और शाम दो पालियों में सफारी के लिए रवाना होंगी। पर्यटक 16.5 किलोमीटर लंबे जंगल सफारी के दौरान मोहान क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कर सकेंगे।
सफारी शुल्क:
पर्यटकों को जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए ₹1750 का ऑनलाइन परमिट लेना होगा। इसके अतिरिक्त, पर्यटक को जिप्सी का खर्च लगभग ₹2500 से ₹3000 खुद देना होगा।
नेचर गाइड:
सफारी के दौरान पर्यटकों की सुविधा के लिए नेचर गाइडों की भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में जारी है। तब तक स्थानीय ग्रामीणों और वोलेंटियर प्रोटेक्शन फोर्स के युवाओं को बतौर नेचर गाइड तैनात किया गया है।
वन मंत्री का बयान:
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मौके पर कहा कि, “सरकार का पहला कर्तव्य बेरोजगारों को रोजगार देना है। इस जोन के खुलने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि मोहान इको टूरिज्म जोन, अल्मोड़ा वन प्रभाग का पहला पर्यटन जोन है, जो क्षेत्र के पर्यटन को नई दिशा देगा।
महत्व:
मोहान इको टूरिज्म जोन की शुरुआत से पर्यटकों को अल्मोड़ा के प्राकृतिक वन क्षेत्र की सैर करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, यह क्षेत्रीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देगा।
संक्षिप्त जानकारी:
1. जोन का नाम: मोहान इको टूरिज्म जोन
2. सफारी रूट: 16.5 किलोमीटर
3. परमिट शुल्क: ₹1750 (ऑनलाइन)
4. जिप्सी शुल्क: ₹2500-₹3000 (अतिरिक्त)
5. नेचर गाइड: ग्रामीण व वोलेंटियर प्रोटेक्शन फोर्स के युवा तैनात
समाप्त।