उत्तराखण्ड
नारायण दत्त तिवारी ने दिखाई प्रदेश को औद्योगिक विकास की राह:धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती और पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
देहरादून, 18 अक्टूबर 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने तिवारी जी के विकासपरक कार्यों और उनके अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि तिवारी जी ने उत्तराखंड को औद्योगिक उन्नति की दिशा में अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, “नारायण दत्त तिवारी जी ने प्रदेश को औद्योगिक विकास की राह दिखाई, और उनके द्वारा किए गए विकासपरक कार्य आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने जिस तरह से प्रदेश की प्रगति में योगदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श रहेगा।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि तिवारी जी का दृष्टिकोण और उनका नेतृत्व उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम साबित हुआ है। उनके विकास के मॉडल और औद्योगिक नीतियों ने राज्य को नई दिशा दी, जिससे प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी मदद मिली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को तिवारी जी के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए राज्य के विकास के लिए और अधिक मेहनत करने का संकल्प दोहराया।