उत्तराखण्ड
श्रीनगर में नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने संभाला कार्यभार
श्रीनगर (गढ़वाल)। नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने सोमवार को श्रीनगर स्थित राज्य कर भवन में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
वरुण रावत उत्तराखंड पीसीएस 2021 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से नैनीताल जिले से ताल्लुक रखने वाले रावत ने जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की, इसके बाद गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौरी (पौड़ी गढ़वाल) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद रावत ने कहा कि वे विभागीय कार्यों को दक्षता और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने टीम भावना पर जोर देते हुए कहा कि वित्तीय प्रक्रियाओं के पारदर्शी और सुव्यवस्थित संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस मौके पर कर्मचारियों ने भी उनके नेतृत्व में बेहतर टीमवर्क और वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सहायक आयुक्त राज्य कर श्रीनगर चंचल सिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।







